तिनसुकिया। प्रतिबंधित आतंकी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) इंडिपेंडेंट (आई) ने शनिवार को तड़के तीन बजे के आसपास सुरक्षा बलों की वाहन पर घात लगाकर हमला किया।
हमले में सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद हो गए, वहीं अन्य एक जवान गंभीर रूप से घायल बताया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर कर सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
घटनास्थल पर शहीद हुए जवान की पहचान मूनटान सिंह के रूप में की गई है। चार अन्य घायलों में मनोज सिंह, वीरेंद्र सिंह, सत्येंद्र प्रताप सिंह और विक्रम चंद के रूप में की गई है।
बताया गया है कि इन्हीं चारों में से दो जवानों की मौत इलाज के दौरान हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों के विरूद्ध सेना व अर्द्धसैनिक बल तिनसुकिया जिले के डिगबोई स्थित पेंगरी इलाके में बुढ़ी दिहिंग संरक्षित वन क्षेत्र में अभियान चला रहे थे।
आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया। जिसमें तीन एक जवान मौके पर ही शहीद हो हो गया, जबकि अन्य दो जवानों की मौत अस्पताल में हो गई। वहीं अन्य पांच जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
सूत्रों ने बताया कि सड़क पर आतंकियों ने आईईडी लगा रखा था। जैसे ही सुरक्षा बलों का वाहन वहां से गुजरा आतंकियों ने आईईडी में विस्फोट कराया दिया। विस्फोट के बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग भी की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने सुबह सबसे पहले एक बड़े धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद अचानक फायरिंग की आवाजें जंगल की ओर से आने लगी। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी जंगल में फरार हो गए।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के बाद से आतंकियों ने भारी दहशत व्याप्त है। पेंगरी के इसी इलाके में बीते 16 नवम्बर को उल्फा (आई) आतंकियों ने एक कैस वैन को लूटने का प्रयास किया था।
माना जा रहा है कि आज सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले आतंकी वही हैं, जिन्होंने कैस वैन पर हमला किया था। सूत्रों ने बताया कि इलाके में उल्फा (आई) के लगभग 16 से अधिक आतंकी पनाह लिए हुए हैं।