धुबड़ी। निचले असम के मानकाचर स्थित सोनाली असम जातीय विद्यालय में गुरुवार की तड़के एक युवती का शव बरामद किया गया। शव की बरामदगी के चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है।
मृतक युवती की पहचान सोनापारा निवासी नसिला बेगम के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवती के साथ संभवतः हत्या से पहले बलात्कार किया गया है।
युवती की हत्या अनुमान के अनुसार बीती रात हुई है। शव पर चोट के निशान साफ तौर पर देखे गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।