कोलकाता/गुवाहाटी। असम-पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में सोमवार को लोगों ने भारी संख्या में वोट किया। असम में 61 सीटों पर 82.2% वोट पड़े। वहीं, बंगाल में 31 सीटों पर हुए मतदान में शाम पांच बजे तक 79.51% वोटिंग हुई।
असम में भाजपा गठबंधन, कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बीच कड़ी मुकाबला है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को लेफ्ट और कांग्रेस मिलकर टक्कर दे रहे हैं। भाजपा भी कई सीटों पर अच्छी टक्कर दे रही है।
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में वोटिंग के दौरान सीपीआईएम और टीएमसी के वर्कर्स के बीच जमकर मारपीट हुई। बांकुड़ा जिले के एक पोलिंग स्टेशन पर क्रूड बम से हमला किया गया। किसी नुकसान की खबर नहीं है।
चुनाव आयोग के मुताबिक असम विधानसभा के इस चरण के मतदान में राज्य के कुल 126 विधानसभा क्षेत्रों में से 61 निर्वाचन क्षेत्रों में 525 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है।
बांग्लादेश एवं भूटान से सीमा सटे होने के कारण निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए सुरक्षा बलों को चौकना रहने का आदेश दिया गया था। साथ ही चुनाव में 50 हजार से ज्यादा चुनाव कर्मी तैनात किए गए थे।
असम विधानसभा चुनाव के इस चरण में कांग्रेस 57, एआईयूडीएफ कुल 47, भाजपा 35 एवं बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) 10 सीटों पर और असम गण परिषद 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
इन चरण के चुनावों में चर्चित उम्मीदवारों में केबिनेट मंत्री रकीबुल हुसैन, चंदन सरकार और नजरूल इस्लाम (कांग्रेस), एजीपी से दो बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रफुल्ल महंत का नाम शामिल हैं।