Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
UP assembly elections : nitish Kumar, Ajit singh and Sharad pawar will fight together
Home Headlines यूपी में नीतीश, अजित व शरद की पार्टिंयां एक साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

यूपी में नीतीश, अजित व शरद की पार्टिंयां एक साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

0
यूपी में नीतीश, अजित व शरद की पार्टिंयां एक साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
UP assembly elections : nitish Kumar, Ajit singh and Sharad pawar will fight together
UP assembly elections : nitish Kumar, Ajit singh and Sharad pawar will fight together
UP assembly elections : nitish Kumar, Ajit singh and Sharad pawar will fight together

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूबे का सियासी पारा बढ़ गया है। बिहार के मुख्यमंत्री पिछले कई महिने से प्रदेश का दौरा कर रहे है। जनता दल यू, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद और एनसीपी मिलकर विधानसभा मैदान में उतरेगें।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अजित सिंह की राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में एक साथ होंगे। तीनों पार्टियों का गठबंधन हो चुका है।

पहले कभी सर्जिकल स्ट्राइक हुई या नहीं, यह सिर्फ सेना को पता

लखनऊ में बुधवार को केवल औपचारिक घोषणा कर और चुनावी रणनीति पर बैठक करेंगे। एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद देवी प्रसाद ने गठबंधन की पुष्ठि करते हुुए शाम को पार्टी की बैठक के बाद इसकी घोषणा किए जाने की बात कही है। हालांकि की टिकट बटवारे की बात पर कहा कि जल्द ही बैठक के बाद यह तय कर दिया जाएगा।