Asus ने मंगलवार को अपना ज़ेनबुक यूएक्स330 लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिया। इस लैपटॉप की कीमत 76,990 रुपये है। नए ज़ेनबुक लैपटॉप को 13.3 इंच क्लैमशेल के साथ दुनिया के सबसे पतले और हल्के नोटबुक में शुमार होने का दावा किया गया है।
यह लैपटॉप 28 Apirl से देशभर के ऑनलाइन रिटेलर और चैनल पार्टनर के पास बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह लैपटॉप रोज़ गोल्ड और क्वार्ट्ज़ ग्रे कलर वेरिएंट में आता है।
ज़ेनबुक यूएक्स330 लैपटॉप एक फुल बॉडी एल्युमिनियम डिज़ाइन का बना है। इसका वज़न 1.2 किलोग्राम और मोटाई 13.5 मिलीमीटर है। इस लैपटॉप में हाई रिज़ॉल्यूशन वाला 13.3 इंच क्वाडएचडी+ (3200×1800 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो कंपनी की ‘स्प्लेंडिड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी’ से लैस है। इस लैपटॉप में सातवीं जेनरेशन इंटेल कोर (आई7-7500/आई5-7200) प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है। इस लैपटॉप में एक बैकलिट कीबोर्ड है और कंपनी का दावा है कि लैपटॉप में 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
नया ज़ेनबुक लैपटॉप एक 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो लैपटॉप में यूएसबी 3.1 टाइप-सी, वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फ़ीचर हैं। साउंड डिपार्टमेंट की बात करें तो, ज़ेनबुक यूएक्स 330 लैपटॉप, नोटबुक के लिए डेवेलप किए गए असूस सोनिकमास्टर ऑडियो सिस्टम के साथ आता है।
लैपटॉप को पांच वेरिएंट में पेश किया गया है- एफसी082टी, एफबी132टी, एफबी157टी, एफबी089टी और एफबी088टी। इनकी कीमत क्रमशः 76,990 रुपये, 83,990 रुपये, 83,990 रुपये, 96,990 रुपये और 96,990 रुपये है।