नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता असुस का बहुप्रतीक्षित संवर्धित वास्तविकता (एआर) और आभासी वास्तविकता (वीआर) सक्षम स्मार्टफोन ‘जेनफोन एआर’ एक्सक्लूसिव रूप से ई-रिटेलर फ्लिपकार्ट पर जारी किया जाएगा। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह स्मार्टफोन 13 जुलाई को लांच होगा।
इस स्मार्टफोन में गूगल का टैंगो एआर प्रोग्राम और ड्रेडीम वीआर सॉफ्टवेयर शामिल है जो प्रयोक्ताओं का दुनिया का देखने का नजरिया बदल देगा।
कंपनी ने इस फोन की घोषणा इस साल के शुरू में लाग वेगर में की थी। इसमें 8 जीबी रैम, शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है जिसे विशेष रूप से गूगल टैंगो के लिए बनाया गया है।
यह भी पढें
न्यू गैजेटस के बारे में पढने के लिए यहां क्लीक करें
MOTO E4 PLUS SMARTPHONE जल्द होगा लांच जाने इसके फीचर्स
SAMSUNG GALAXY J5 PRO हुआ लांच जाने क्या हैं इसमें खास
8 नए मोबाइल के साथ Spice brand की स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त वापसी
Apple iPhone 8 : ‘टच आईडी’ के बदले होगी चेहरा पहचान प्रणाली
LePhone W2 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 3999 रुपए
कार्बन ‘K9 Kawach 4G’ एकीकृत भीम एप के साथ लांच