नई दिल्ली: ताइवान की कंप्यूटर निर्माता कंपनी Asus ने पिगासुस सीरीज का नया स्मार्टफोन Zenphone Pegasus 3s चीन में लॉन्च किया हैं। यह स्मार्टफोन कंपनी के मौजूदा ज़ेनफोन पिगासुस 3 का अपग्रेडेड वर्जन हैं। भारत में इस फ़ोन का 64GB वेरिएंट पेश किया जाएगा जिसकी कीमत 19,672 रूपए होगी।
Zenphone Pegasus 3s स्मार्टफोन में 5.2 इंच की 2.5d कवर्ड गिलास डिस्प्ले दी गयी हैं। और 3gb रेम के साथ 32gb की इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी हैं। इस फ़ोन का बैटरी बेकअप 5000mah का हैं। इसलिए कंपनी का दावा ये हे की ये फोने स्टैंडबाय मोड पर 30 दिन का बैटरी बैकअप देगा। फीचर्स-
( ये हैं सबसे सस्ता और सबसे अच्छा स्मार्टफोन, यह हैं कीमत और फीचर्स)
Zenphone Pegasus 3s Specifiaction
∼ Battery capacity (mAh) – 5000
∼ DISPLAY- 5.20
∼ Resolution – 720×1280 pixel
∼ Processor – 1.3GHz quad-core
∼ RAM – 2GB
∼ Internal storage – 16GB
∼ Expandable storage – Yes
∼ Rear camera – 13-megapixel
∼ Flash – Yes
∼ Front camera – 5-megapixel
∼ Operating System – Android 6.0
संबंधित आलेख – ये हैं दुनिया के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफ़ोन, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान!
संबंधित आलेख – आइये जाने 2 मिनट में कैसे तोड़े किसी भी स्मार्टफोन का लॉक!
संबंधित आलेख – जानें कैसे करें बिना बिजली के मोबाइल चार्ज!