मनीला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नोटबंदी के साथ आधार संख्या को बैंक खातों से जोड़ने जैसे उपायों ने भारतीय अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्से को औपचारिक बनाने का काम किया है।
आसियान व्यापार व निवेश शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि हम वित्तीय लेनदेन व कराधान के उद्देश्य के लिए अपनी विशेष आईडी प्रणाली का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसके परिणाम पहले से दिख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उच्च मूल्य के नोटों को बंद करने सहित इन कदमों का परिणाम हमारी अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्से को औपचारिक करने के रूप में है। आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले नए कर भुगतान करने वालों की संख्या पहले की तुलना में दोगुनी से ज्यादा है। डिजिटल लेनदेन बढ़कर 34 फीसदी हुआ है, क्योंकि हम एक कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़े हैं।प्रधानमंत्री 31वें आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मनीला में हैं।