पेरिस। सीरिया के उत्तर पश्चिमी इदलिब प्रांत में संदिग्ध रासायनिक हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 400 से अधिक को सांस लेने तथा अन्य दिक्क्तें हैं। सीरिया के एक चिकित्सा राहत समूह ने यह जानकारी दी है।
पेरिस में कार्यरत अंतराष्ट्रीय संगठन यूनियन आफ मेडिकल केयर आर्गेनाइजेशन” के मुताबिक इस हमले में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
संगठन ने बताया कि इस हमले में दक्षिण इदलिब के खान शेखोन के आस पास के गांव बुरी तरह प्रभावित हुए है और इदलिब शहर में इस तरह के हमलों की 40 से अधिक घटनाएं हुई हैं। इसे देखते हुए मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी से इनकार नहीं किया जा सकता है।
सीरियाई सेना के सूत्रों ने जहरीली गैस के हमले को नकारते हुए कहा कि सेना ने किसी भी रासायनिक हथियार से हमला नहीं किया है। सेना ने कहा कि हमने न हीं पहले ऐसा हमला किया है और न हीं भविष्य में ऐसा कोई हमला करेंगे।