काबुल। अफगानिस्तान के खोस्त शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में शनिवार को हुए एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 18 लोग मारे गए।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अभियान बलों के रूप में पहचाने जाने वाले स्थानीय सुरक्षाकर्मियों को उस समय निशाना बनाया गया, जब वे ड्यूटी पर नहीं थे। इस हमले में 10 सुरक्षाकर्मी और आठ नागरिक मारे गए।
उन्होंने कहा कि बम विस्फोट एक टैक्सी स्टेशन के पास हुआ, जहां सुरक्षाकर्मी कैंप चैपमैन जाने के लिए पहुंचे थे। कैंप चैपमैन अमरीका और नाटो बलों द्वारा संचालित एक सैन्य अड्डा है।
पाकिस्तान सीमा से लगे खोस्त प्रांत की राजधानी खोस्त में हुए इस हमले में छह लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस प्रमुख जनरल फैजुल्ला घैरात ने कहा कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अफगान नागरिक रमजान का पहला दिन मना रहे हैं। रमजान मुस्लिम धर्म का पवित्र माह माना जाता है।