Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत – Sabguru News
Home World Asia News अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत

0
अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत
at least 22 afghan policemen killed as Taliban attack checkpoint
at least 22 afghan policemen killed as Taliban attack checkpoint

काबुल। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में तालिबान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकियों पर किए गए हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस हमले में साथ ही और 45 आतंकवादी भी ढेर हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार यह हमला सोमवार रात को मेवांड जिले में हुआ। अधिकारी ने कहा कि इस हमले में 15 पुलिसकर्मी और 35 आतंकवादी घायल भी हुए हैं।