Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मेक्सिको की जेल में हिंसा, 28 की मौत – Sabguru News
Home Breaking मेक्सिको की जेल में हिंसा, 28 की मौत

मेक्सिको की जेल में हिंसा, 28 की मौत

0
मेक्सिको की जेल में हिंसा, 28 की मौत
At least 28 dead after brutal gang fight in Mexico prison
At least 28 dead after brutal gang fight in Mexico prison
At least 28 dead after brutal gang fight in Mexico prison

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के गुरेरो राज्य की एक जेल में दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के संदिग्ध सदस्यों के बीच हुई हिंसा में करीब 28 कैदियों की मौत हो गई।

पुलिस द्वारा जेल में खोज अभियान चलाने के बाद गुरेरो सरकार ने गुरुवार को 28 कैदियों के मरने की पुष्टि की, जबकि इससे पहले मृतकों का आंकड़ा पांच बताया गया था।

एक प्रेस सम्मेलन में गुरेरो के सुरक्षा प्रवक्ता रॉबर्ट एलवारेज हेरेदिया ने कहा कि अकापुल्को की लास क्रूसेस जेल में तड़के करीब चार बजे यह लड़ाई शुरू हुई। मेक्सिको के अधिकारियों ने बताया कि इस जेल में सबसे अधिक 21,000 कैदी बंद हैं।