Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिलीपींस कसीनो में हमलावर ने खुद को उड़ाया, 36 शव बरामद - Sabguru News
Home Breaking फिलीपींस कसीनो में हमलावर ने खुद को उड़ाया, 36 शव बरामद

फिलीपींस कसीनो में हमलावर ने खुद को उड़ाया, 36 शव बरामद

0
फिलीपींस कसीनो में हमलावर ने खुद को उड़ाया, 36 शव बरामद
at least 36 dead in attack on Philippines Casino
at least 36 dead in attack on Philippines Casino
at least 36 dead in attack on Philippines Casino

मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला के एक कसीनो में शुक्रवार को हुए हमले के बाद यहां से 36 शव बरामद किए गए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सीएनएन फिलीपींस को बताया कि ऐसा नहीं लग रहा है कि इन लोगों को गोली मारी गई है, इन्हें देखकर लगता है कि इनकी मौत दम घुटने से हुई है। मृतकों की शिनाख्त और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

यह घटना उस समय हुई जब हमलावर रिसॉर्ट वल्र्ड मनीला कसीनो में घुसा और गैंबलिंग मशीनों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी और मेजों में भी आग लगा दी।

फिलीपींस नेशनल पुलिस प्रमुख रोनाल्ड डेला रोस ने बताया कि इसके बाद हमलावर स्टोर रूम में गया और वहां से गेमिंग चिप चोरी कर ली।

उसने अपने बैग में 1.13 करोड़ पेसो (20 लाख डॉलर) की चिप डाल दी, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया।

सीएनएन के मुताबिक पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि हमलावर ने खुद को गोली मार दी है लेकिन बाद में पुलिस ने इसकी पुष्टि की कि हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था।

नेशनल कैपिटल रीजन पुलिस प्रमुख ऑस्कर अल्बेल्डे ने बताया कि हमलावर ने होटल की पांचवी मंजिल के एक कमरे में खुद को उड़ा दिया।

हमलवार को एक कमरे में मृत पाया गया, वह पूरी तरह जल चुका था कि उसे पहचान पाना मुश्किल था। उसके पास से मशीन गन और एक बंदूक बरामद हुई।

डेला रोज ने रिसॉर्ट वर्ल्ड मनीला में हुई गोलीबारी को आतंकवादी हमला मानने से इनकार करते हुए कहा कि जिस नकाबपोश हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया, वह कसीने सो ग्रीन चिप चुराने की कोशिश कर रहा था।

उन्होंने कहा कि यह बताना बहुत जल्दबाजी होगी, जहां तक हमारा मानना है कि इस गोलीबारी में आईएस से जुड़े आतंकवादियों का हाथ नहीं है।

सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में लोगों को यहां-वहां भागते देखा जा सकता है। इमारत की ऊपरी मंजिलों से गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है। इमारत से धुआं निकलते देखा जा सकता है। रिसॉर्ट्स वर्ल्ड मनीला को आरडब्ल्यूएम के नाम से भी जाना जाता है।