अंकारा। प्रवासियों को ले जा रही नौका ग्रीस के आइवाचिक तट के समीप डूब गई जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई ।
तुर्की के एक अधिकारी के अनुसार 17 मीटर लंबी नाव में 120 लोग सवार थे। तटरक्षक बल ने अबतक 40 शव बरामद किये हैं और 75 लोगों को बचा लिया गया है। मृतकों में कई बच्चे भी हैं। बचाव और राहत अभियान अभी जारी है।
उल्लेखनीय है कि हिंसा ग्रसित मध्यपूर्वी देशों से हज़ारों की संख्या में लोग यूरोप में शरण पाने की आशा में ग्रीस तटों की ओर बढ़ रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय संस्था (आईओएम) के अनुसार इस साल भूमध्य सागर में डूबने से 244 लोगों की मौत हो चुकी है।