सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर की आदिवासी बहुल कोटड़ा तहसील में रविवार को फिर चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के मामले में पिछड़ापन नज़र आया।
कोटड़ा तहसील मुख्यालय से मात्र 7 किलोमीटर दूर स्थित बिल्वल तालाब गांव में एम्बुलेंस 108 नहीं पहुंच सकी। ऐसे में प्रसव घर मे ही हो गया।
खराब सड़क के कारण जैसे तैसे देरी से पहुंची भी तो प्रसूता के घर से 2 किलोमीटर दूर तक ही रुकना पड़ा। परिजन जच्चा-बच्चा को झोले में लकड़ी के बांस के सहारे लटकाकर करीब दो किलोमीटर दूर खड़ी एंबुलेंस तक लेकर गए। फिलहाल दोनों ठीक हैं।