Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कई निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं आतिया – Sabguru News
Home Entertainment कई निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं आतिया

कई निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं आतिया

0
कई निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं आतिया
athiya shetty has list of directors on her mind
athiya shetty has list of directors on her mind

नई दिल्ली। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री और सुनील शेट्टी की पुत्री आतिया शेट्टी कई निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं। आतिया ने हाल में प्रदर्शित फिल्म हीरो में काम किया है।

उनके पास पहले से ही ऐसे निर्देशकों की सूची है, जिनके साथ वह काम करना चाहती हैं। आतिया का कहना है कि उनकी प्राथमिकता अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना है।

athiya shetty has list of directors on her mind
athiya shetty has list of directors on her mind

उन्होंने कहा कि वह किसी विशेष शैली में खुद को बांधकर रखना नहीं चाहतीं लेकिन वह जिनके साथ काम करना चाहती हैं, उन पर उन्हें यकीन है। आतिया ने कहा कि मैं अभी विशेष शैली में खुद को स्थिर करना नहीं चाहतीं, क्योंकि मैं अभी बहुत छोटी हूं लेकिन मेरे पास उन निर्देशकों की सूची है जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं।

मेरे लिए निर्देशक अधिक महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वही पटकथा को जीवित करते हैं। मुझे उन पर बहुत विश्वास है। अब मेरी सूची में अच्छे निर्देशकों को प्राथमिकता दी जा रही है।