Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आईएफडब्ल्यू में मसाबा के लिए शो स्टॉपर बनेंगी अतिया शेट्टी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood आईएफडब्ल्यू में मसाबा के लिए शो स्टॉपर बनेंगी अतिया शेट्टी

आईएफडब्ल्यू में मसाबा के लिए शो स्टॉपर बनेंगी अतिया शेट्टी

0
आईएफडब्ल्यू में मसाबा के लिए शो स्टॉपर बनेंगी अतिया शेट्टी
athiya shetty to turn showstopper for masaba at IFW
athiya shetty to turn showstopper for masaba at IFW
athiya shetty to turn showstopper for masaba at IFW

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे युवा फैशन आइकन अभिनेत्री अतिया शेट्टी आगामी अमेजन इंडिया फैशन वीक में डिजाइनर मसाबा गुप्ता के डिजाइन किए लिबास पहनकर रैंप पर चलेंगी।

आईएफडब्ल्यू का 28 वां संस्करण यहां 12 से 16 अक्तूबर के बीच ओखला स्थित एनएसआईसी ग्राउन्ड पर आयोजित होगा। इसका आयोजन मेबिलीन न्यूयॉर्क के साथ मिलकर किया जाएगा।

अतिया मेबिलीन के मेकअप कलाकार एल्टन जे फर्नांडिस द्वारा दिए जाने वाले शानदार रूप के साथ रैंप पर होंगी। अतिया मेबिलीन न्यूयॉर्क की ब्रांड एंबेस्डर हैं।