Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ATM का फ्रॉड करने वाले ने कहा पुलिस मेरा क्या कर लेगी – Sabguru News
Home Rajasthan Jaipur ATM का फ्रॉड करने वाले ने कहा पुलिस मेरा क्या कर लेगी

ATM का फ्रॉड करने वाले ने कहा पुलिस मेरा क्या कर लेगी

0
ATM का फ्रॉड करने वाले ने कहा पुलिस मेरा क्या कर लेगी
cybercrime : cheating by fraud calls in jaipur
cybercrime : cheating by fraud calls in jaipur
cybercrime : cheating by fraud calls in jaipur

जयपुर। सोडाला निवासी युवक संग्राम सिंह के पास एक फ़ोन आता है। फ़ोन करने वाला उसके ATM का नंबर, पिन व CVV का नंबर पूछता है। संग्राम के पास पहले भी इस तरह की फ़ोन कॉल आ चुकी थीं इसलिए वह सजग था।

फोन कर्ता ने खुद को बैंक अधिकारी बताया। जब संग्राम ने अपने ATM की जानकारी देने से मना कर दिया और पुलिस में कम्प्लेन करने की बात कही तो फ़ोनकर्ता ने कहा की पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड सकती।

HOT NEWS: जिन्दा ही जला दिया इस मासूम लड़की को

इस तरह के फ्रॉड कॉल आपके पास भी आ सकते हैं। खुद को बैंक का अधिकारी बताकर या यह कह कर की आपकी लॉटरी लगी है। आपके ATM या बैंक की जानकारी मांग सकते हैं। हालांकि कोई भी बैंक इस तरह की जानकारी नहीं लेता। अगर आपके पास भी ऐसे कोई फोन आते हैं तो तुरंत अपने बैंक में इसकी सूचना दें और पुलिस में कम्प्लेन कराएं।

HOT NEWS: इतना प्यार करते थे की मरने के बाद भी अलग नही हुए

संग्राम के मोबाइल पर इस न. से फ़ोन आया था +91 7544933729 आप इस न. का ध्यान रखे और ऐसे फ़ोन कॉल्स से खुद भी बचे और दुसरो को भी बचाए

HOT NEWS: Video:दूल्हे ने फेरों से पहले ही क़र डाला गन्दा काम

इस खबर को अधिक से अधिक शेयर करें क्योकि इस तरह के फर्जीबाड़े से कई अनजान लोग इसका शिकार होते है |  

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News