सबगुरु न्यूज-सिरोही। कलक्ट्री जैसी सुरक्षित जगह पर एक पखवाड़े पहले वाटर एटीएम को रखते ही इसकी मशीन चोरी कर ली गई थी। इसके बाद भी दानदाता संस्थान आदर्श चेरिटेबल फाउंडेशन ने शुक्रवार को इसे फिर से कार्यशील करवाकर इसका लोकार्पण करवा दिया। सरूपविलास परिसर में लगा सिरोही का यह दूसरा वाटर एटीएम होगा जिसमें एक रुपये में एक लीटर ठंडा मिनरल वाटर तथा पांच रुपये में बीस लीटर साधारण मिनरल वाटर मिल सकेगा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकाशचंद्र पगारिया, जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रहलाद सहाय नागा, एसडीएम ओमप्रकाश विश्नोई की मौजूदगी में इसका लोकार्पण किया गया। फाउण्डेशन का दावा है कि पब्लिक प्लेस पर लगने वाला यह प्रदेश का पहला वाटर एटीएम है।
सिरोही शहर के सभी 25 वार्डों में इस तरह के वाटर एटीएम की स्थापना के लिए आदर्श चेरीटेबल फाउण्डेशन ने प्रस्ताव दिया हुआ है, लेकिन भाजपा बोर्ड ने इस प्रस्ताव को हाशिये पर ही रखा हुआ है। सिरोही शहर में पुलिस लाइन में भी इसी तरह का वाटर एटीएम स्थापित किया जा चुका है।
-जमीनी जल को शुद्ध करेंगे, रिचार्ज बढ़ाएंगे
आदर्श चेरिटेबल के मुकेश मोदी ने कहा कि वॉटर एटीएम वाले स्थान के आसपास क्षेत्रों का बरसाती पानी भी उस क्षेत्र के परम्परागत जल स्रोत में पहुंचेगा, जो ना सिर्फ भूमिगत जल स्तर का टीडीएस कम करेगा, बल्कि दो किलोमीटर क्षेत्र के जमीनी जल स्तर में बढ़ोतरी करेगा। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है और कई जगहों पर वॉटर हार्वेटिंग व्यवस्था की गई है, जो पूरी तरह से सफल है।
-जिस दिन एटीएम रखा उसी दिन हुई गायब
पूर्व जिला कलक्टर के अनुरोध पर सिरोही कलक्टरी परिसर में यह वाटर एटीएम मशीन लाकर रख दी गई थी। इसका ध्यान रखने की जिम्मेदारी कलक्टरी परिसर के कार्मिकों को सौंपी थी, लेकिन इसका ऐसा ध्यान रखा कि जिस दिन इसे लाकर कलक्टरी में रखा गया उसी रात का इसकी मशीन चोरी कर ली गई। इसमें दूसरी मशीन फिट करके शुरू किया गया।
अब इसे एक बंद केबीन में रखा गया है। वैसे संस्थान ने एफआईआर और अन्य कानूनी पचड़ों में पड़कर समय बर्बाद करने की बजाय नई मशीन डालकर इसे शुरू करवाने को प्राथमिकता दी थी। लेकिन कलक्टरी जैसी सुरक्षित जगह से इस तरह से किसी वस्तु का चोरी होना वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाती है।