जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) ने अपनी होटलों के लिए नई ‘होटल आरक्षण नीति तैयार की है। यह नीति विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों को दी जाने वाली रियायतों को स्पष्ट करेगी। इसमें होटलों में बल्क बुकिंग पर आकर्षक छूट का प्रावधान किया गया है।
उदाहरण के लिए ऑफ सीजन (अप्रैल से सितंबर) के दौरान कोई भी व्यक्ति 25 से 35 रूम बुक कराता है तो उसे 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, भले ही वह एक दिन के लिए ही रूम बुक कराए। जबकि सीजन (अक्टूबर से मार्च) में बल्क बुकिंग कराने पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
इसी प्रकार से ऑफ सीजन में 36 या इससे अधिक कमरे बुक कराने पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा, जबकि सीजन के दौरान यह डिस्काउंट 25 प्रतिशत होगा, भले ही यह बुकिंग एक दिन के लिये ही हो। उल्लेखनिय है कि ऑफ सीजन में दिया जाने वाला यह डिस्काउंट माउंट आबू में स्थित आरटीडीसी होटल पर लागू नहीं होगा।
आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक एवं पर्यटन निदेशक आशुतोष एटी पेडेनेकर ने कहा कि ‘होटल आरक्षण नीति 2016‘ के तहत विभिन्न श्रेणियों में रियायत देने से आरटीडीसी के कमरों एवं सेवाओं की बिक्री में वृद्धि होगी।
पर्यटकों के विभिन्न वर्गों के लिए उपलब्ध डिस्काउंट के तहत राज्य सरकार, केंद्र सरकार के अतिरिक्त राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों को 20 प्रतिषत की छूट देय होगी।