Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हीरो के बारे में उत्सुक रहते हैं दर्शक : दिव्या दत्ता – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood हीरो के बारे में उत्सुक रहते हैं दर्शक : दिव्या दत्ता

हीरो के बारे में उत्सुक रहते हैं दर्शक : दिव्या दत्ता

0
हीरो के बारे में उत्सुक रहते हैं दर्शक : दिव्या दत्ता
audience still keen to know about hero first : Divya Dutta
audience still keen to know about hero first : Divya Dutta
audience still keen to know about hero first : Divya Dutta

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि दर्शक फिल्म के हीरो के बारे में जानने में अधिक उत्सुक रहते हैं।

बॉलीवुड में इन दिनों महिला केन्द्रित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो रही हैं लेकिन दिव्या दत्ता का कहना है कि दर्शकों में अब भी फिल्म के’हीरो’ के बारे में जानने को लेकर उत्सुकता रहती है।

दिव्या दत्ता ने कहा हम पुरुष प्रधान समाज में रहते हैं जहां पर हम जानना चाहते हैं कि’फिल्म का हीरो कौन है। मैं लोगों से बात कर रही हूं वह पहले यह पूछता है और उसके बाद’ओह हीरोइन कौन है। हीरोइन हमेशा अतिरिक्ति होती हैं।

दिव्या का मानना है कि फिल्म में एक पुरुष अभिनेता के साथ एक अभिनेत्री जो भूमिका निभा रही है उसे लेकर दर्शकों के जेहन में’घिसी-पिटी’ छवि बन जाने का खतरा रहता है।