नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मियों का इंतजार खत्म करते हुए केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिस के बाद अगस्त में सभी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन मिलने की संभावना है।
केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग में सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में साढ़े 23 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। इससे पहले कैबिनेट ने 29 जून को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दी थी। करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 53 लाख पेंशनधारियों को इससे लाभ होगा।
केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की न्यूनतम आय 7000 रुपए से बढ़कर 18,000 रुपए हो जाएगी और न्यूनतम पेंशन 3500 रुपए से बढ़कर 9000 रुपए हो जाएगी जबकि अधिकतम आय 90 हजार रुपए से बढ़कर ढाई लाख रुपए हो जाएगी।
इसके अलावा हर साल 3 प्रतिशत के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी। हालांकि कर्मचारियों की मांग है कि न्यूनतम सैलरी 18,000 से बढ़ाकर 25,000 की जाए।