नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी अगस्ता वेस्टलैंड समझौते से जुड़े विवाद पर आगामी 6 मई को जंतर-मंतर से संसद तक मार्च करेगी। कांग्रेस ने इसे “लोकतंत्र बचाओ मार्च” का नाम दिया है और इसमें वह जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर आरोप लगाया कि वह अगुस्ता मामले में कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार दो साल से सत्ता में है, लेकिन मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है।
सुरजेवाला ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह बताएं कि एसपी त्यागी और अजित डोभाल के बीच क्या संबंध है? हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन अगर वे चीजों को छुपाएंगे तो इस देश में सूचना का अधिकार किस तरह काम करेगा। आखिर मेक इंन इंडिया कार्यक्रम में अगस्ता वेस्टलैंड को क्यों शामिल किया गया, जबकि यूपीए सरकार ने उसे ब्लैकलिस्टेड कर दिया था।
वहीं इस मामले की आंच पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी तक पहुंचने के बाद उन्होंने सफाई में कहा है कि जो इस मामले में दोषी है और उनके खिलाफ दस्तावेज हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, उन्हें सजा दी जाए।
अगस्ता वेस्टलैंड को भी बैन किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नेतृत्व की छवि खराब करने और राजग की आपराधिक लापरवाही को छुपाने का यह राजनीतिक षड्यंत्र है।