सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस से 12 अत्याधुनिक पनडुब्बियां खरीदने के लिए मंगलवार को 50 अरब डालर का सौदा किया है। यह पनडुब्बियां रक्षा के साजो-सामान बनाने वाली फ्रांससी कंपनी डीसीएनएस द्वारा बनाई गई हैं।
गौरतलब है कि ये कंपनी इस वर्ष भारत की स्कॉर्पियन पनडुब्बी से संबंधित दस्तावेजों के खुलासे के विवादों के कारण चर्चा में थी।
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां यवेस ली ड्रिआन ने एलिडेड में आज सौदे के आशय से संबंधित दस्तावेजों पर अंतर सरकारी समझौते आईजीए पर हस्ताक्षर किए। आस्ट्रेलिया ने यहां एलिडेड में आधिकारिक तौर पर डीसीएनएस का मुख्यालय बनाया है।
यही कंपनी शार्टफिन बाराकुडा पनडुब्बी की डिजाइन और निर्माण कार्य करेगी। टर्नबुल ने यहां पत्रकारों से कहा कि आस्ट्रेलिया अत्याधुनिक संप्रभु पनडुब्बी क्षमता को विकसित करने में सक्षम है और यह अंतर-सरकारी समझौता आईजीए इस बात का आखिरी प्रमाण है। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया ने अप्रैल में डीसीएनएस को पनडुब्बी खरीद का मुख्य ठेका दिया था।