Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती - Sabguru News
Home Sports Cricket आस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती

आस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती

0
आस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
Australia beat South Africa to win T20, series 2-1
Australia beat South Africa to win  T20, series 2-1
Australia beat South Africa to win T20, series 2-1

केपटाउन। आस्ट्रेलिया ने तीसरे और निर्णायक टी 20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने हाशिम अमला की अर्धशतकीय पारी की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार गेंद और चार विकेट शेष रहते जीत हासिल की। निर्णायक जंग जीत आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

अमला को मैन ऑफ द मैच और डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे मेहमानों को शेन वॉटसन (42) और उस्मान ख्वाजा (33) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े।

इमरान ताहिर ने इन दोनों को एक ही ओवर में चलता किया, लेकिन कप्तान स्मिथ (44) ने वॉर्नर (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

वॉर्नर के रन आउट होने के बाद स्मिथ ने 26 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों से सजी 44 रनों की पारी खेल रबादा की गेंद पर विकटकीपर क्विंटन डी काक को कैच थमा बैठे।

ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 19) और मिशेल मार्श (नाबाद चार) ने जीत की औपचारिकता पूरी की। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इमरान ताहिर ने दो और कागिसो रबादा ने एक सफलता हासिल की।

इससे पहले अमला ने दमदार पारी खेलकर घरेलू टीम को सशक्त स्कोर तक पहुंचाया। अमला ने शानदार बल्लेबाजी की और वह एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने 62 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 97 रनों की पारी खेली। यह अमला के ट्वंटी 20 करियर का सर्वोच्च स्कोर है।

उन्हें शतक पूरा करने के लिए अंतिम ओवर में 16 रनों की दरकार थी लेकिन वह दो छक्कों की मदद से 13 रन ही बना पाए और ट्वंटी 20 कॅरियर के पहले शतक से तीन रनों से वंचित रहे। ओपनर क्विंटन डी कॉक (25) और डेविड मिलर (30 रन) ने उन्हें पूरा सहयोग दिया।

आस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कॉल्टर नील ने दो विकेट चटकाए जबकि शेन वाटसन और जेम्स फॉकनर को एक एक सफलता मिली।