मेलबोर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने जून में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में अपनी तैयारियों को मजबूती देने के लिए पूर्व ऑलराउंडर जूलियन वुड को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।
48 वर्षीय वूड मई में ब्रिस्बेन में 10 दिवसीय शिविर में खिलाड़यिों को अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा वह आस्ट्रेलियाा की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़यिों को भी कोभचग देंगे। वुड इससे पहले इंग्लैंड और कई अन्य देशों के भी कोच रह चुके हैं।
सीए विदेश दौरे के लिये इससे पहले कई कोचों को नियुक्त कर चुका है ताकि उन कोचों के माध्यम से खिलाड़ी विदेशों में वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठा सके। आस्ट्रेलिया ने भारत दौरे से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था।