हैमिल्टन। ट्रैंट बोल्ट (33 रन पर छह विकेट) की धमाकेदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 24 रन से पराजित कर तीन मैचों की चैपल-हैडली सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।
इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वन-डे रैंकिंग में शीर्ष स्थान से भी अपदस्थ हो गया। द. अफ्रीका अब नंबर वन टीम बन जाएगी। न्यूजीलैंड ने टेलर के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले शतक की मदद से 9 विकेट पर 281 रन बनाए।
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 47 ओवरों में 257 रनों पर सिमट गई। 282 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान एरोन फिंच (56) और शॉन मार्श (22) ने अच्छी शुरुआत दिलाई।
इसके बाद ट्रेविस हेड (53) और मार्कस स्टोनिस (42) ने उपयोगी पारियां खेली, लेकिन बोल्ट की कहर बरपाती गेंदों के सामने मेहमान बल्लेबाज टिक नहीं पाए। बोल्ट ने 33 रनों पर 6 विकेट लिए। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 रनों पर 5 विकेट था।
इसके पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहे न्यूजीलैंड को टेलर और डीन ब्राउनी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। टेलर और ब्राउनी ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी (100) की। टेलर ने 101 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 107 रन बनाए।
यह उनका 16वां वन-डे शतक है और उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से वन-डे में सर्वाधिक शतकों के नाथन एस्टल के रिकॉर्ड की बराबरी की। मिचेल स्टार्क और जेम्स फॉकनर ने 3-3 विकेट लिए।