Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
म्यूजिक शो में देर से पहुंची मडोना को करना पड़ा दर्शकों के गुस्से का सामना – Sabguru News
Home Entertainment म्यूजिक शो में देर से पहुंची मडोना को करना पड़ा दर्शकों के गुस्से का सामना

म्यूजिक शो में देर से पहुंची मडोना को करना पड़ा दर्शकों के गुस्से का सामना

0
म्यूजिक शो में देर से पहुंची मडोना को करना पड़ा दर्शकों के गुस्से का सामना
australian fans furious at tardy Madonna
australian fans furious at tardy Madonna
australian fans furious at tardy Madonna

लॉस एंजिलिस। अमरीका की पॉप स्टार मडोना ब्रिस्बेन में आयोजित एक म्यूजिक शो में करीब ढाई घंटे लेट पहुंचीं, जिसके चलते उन्हें फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ा।

57 साल की मडोना का यह म्यूजिक शो रात नौ बजे शुरू होना था लेकिन वह स्टेज पर 11.30 बजे पहुंची। इतना ही नहीं इंतजार करते करते बोर हुए सैकड़ों फैन्स शो छोड़ कर चले गए और टिकट के पैसे वापस ले लिए।

सूत्रों का कहना है कि मडोना ने पहुंचने के बाद वहां कहा कि हमने शो देर से शुरू किया। ऐसा बमुश्किल ही होता हैं। इतना ही नहीं उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आप यहां बहुत जल्दी आ गए थे।

आपको मेकअप और बाल संवारने पर पूरा समय देना चाहिए। आप ऐसा करेंगे, तो मुझे पहुंचने में देरी नहीं होगी। ऑस्ट्रेलियाई फैन्स मैडोना की इस माफी से संतुष्ट नहीं हुए और उन्हें बदमिजाम बताया और कहा कि यह वो मैडोना नहीं है, जिसे वे जानते थे।

ऑस्ट्रेलिया के नागरिक और मडोना के समय पर न आने के बाद म्यूजिक शो छोडक़र जाने वाले निक सोवडेन ने कहा कि मेरे ख्याल से यह बहुत बेहूदा तरीका हैं। लोगों ने उन्हें देखने के लिए अच्छी खासी रकम खर्च की थी।