Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आस्ट्रेलिया फुटबाल टीम के कोच ने दिया इस्तीफा – Sabguru News
Home Sports Football आस्ट्रेलिया फुटबाल टीम के कोच ने दिया इस्तीफा

आस्ट्रेलिया फुटबाल टीम के कोच ने दिया इस्तीफा

0
आस्ट्रेलिया फुटबाल टीम के कोच ने दिया इस्तीफा
Australian football coach Ange Postecoglou resigns ahead of world cup 2018
Australian football coach Ange Postecoglou resigns ahead of world cup 2018
Australian football coach Ange Postecoglou resigns ahead of world cup 2018

कैनबरा। एंगे पोस्टेकोग्लु ने आस्ट्रेलिया की पुरुष फुटबाल टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। आस्ट्रेलिया टीम के अगले साल होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश के बावजूद एंगे ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार 52 वर्षीय एंगे के इस्तीफे की घोषणा के साथ ही मुख्य कोच पद से जुड़ी सारी अटकलों पर विराम लग गया है।

मीडिया को दिए अपने बयान में एंगे ने कहा कि काफी समय की गंभीर चर्चा के बाद मैंने टीम के साथ अपने सफर को समाप्त कर दिया है।

एंगे मे कहा कि मैंने कई बार कहा है कि मेरे जीवन में आस्ट्रेलिया टीम का कोच होना सबसे बड़ी बात है। मैं जानता हूं कि मेरे लिए यह सही समय और सही फैसला है।

एंगे ने 2013 में आस्ट्रेलिया टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी। उनके मार्गदर्शन में आस्ट्रेलिया टीम ने 2015 में एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) एशिया कप का खिताब जीता था।