नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने रविवार को स्पेन के राफेल नडाल को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया है। यह फेडरर का 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।
बेहद कांटे के इस खिताबी मुकाबले में फेडरर ने नडाल को 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से हराया। इस मुकाबले को ड्रीम फाइनल की तरह देखा जा रहा था। ऐसा नहीं है कि यह दोनों पहली बारी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ रहे हों।
खास यह है कि हालिया दौर में चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रहे इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर किसी को नहीं लग रहा था कि फाइनल में इन दोनों का सामना होगा।
इसी कारण नंबर-1 की कुर्सी पर रह चुके इन दोनों की रैंकिंग में गिरावट देखी गई। नडाल इस समय एटीपी रैकिंग में नौवें स्थान पर हैं वहीं फेडरर 17वें स्थान पर हैं, लेकिन वापसी की मिसाल पेश करते हुए फेडरर ने खिताब जीतकर यह साबित कर दिया कि अभी उनका समय खत्म नहीं हुआ।