कैनबरा। आस्ट्रेलिया पुलिस के बिल्लों को डार्क वेब पर बेचे जाने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार बिल्ले बेचने वाली वेबसाइट की पहचान नहीं हो पाई है। इस वेबसाइट ने आस्ट्रेलियाई राज्य की तस्मानिया पुलिस के दो असली बिल्ले 1,500 डॉलर में बेचने की पेशकश की।
यह खुलासा इसी वेबसाइट पर लाखों आस्ट्रेलियाई लोगों की स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी बेचे जाने की सूचना मिलने के बाद हुआ। वेबसाइट पर इन बिल्लों को तस्मानिया पुलिस आईडेंटिफिकेशन (आईडी) वॉलेट और बैज बताया गया।
बैज के संभावित खरीदारों से विक्रेता द्वारा नाम, फोटो और इच्छानुसार रैंक प्रदान बताने के लिए कहा जाता था, जिन्हें वह आईडी कार्ड पर लिखवाना चाहते हैं।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि वेबसाइट पर बेचने के लिए उपलब्ध यह वस्तु तस्मानिया पुलिस के बिल्लों जैसा ही दिखती है।