नवसारी। स्पीरीट ऑफ इंडिया के तहत कन्याकुमारी से कश्मीर तक दौड़ लगाने निकले आस्ट्रेलिया के पूर्व सांसद व मेरेथोन रनर पेट फार्मर रविवार अलसुबह अपने दल के साथ नवसारी जिले के वाघलधरा पहुंचे। जहां जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पेट फार्मर का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर जगह जगह स्वागत किया गया।
दुनिया में मेरेथोन रनर के तौर पर जाने जाते आस्टे्रलिया के पूर्व सांसद पेट फार्मर ने भारत व आस्ट्रेलिया के संबंध मजूबत बने और कन्या शिक्षा के मुख्य उद्देश्य के साथ गत 26 जनवरी से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से स्पीरीट ऑफ इंडिया दौड शुरू की। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 6 हजार 400 किमी की दौड में रनर पेट फार्मर रोजाना करीबन 80 किमी की दौड लगा रहे है। ,
रविवार अलसुबह नवसारी जिले के प्रवेश द्वार माने जानेवाले वाघलधरा गांव के पास रनर पेट फार्मर और उनके दल का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया। जिसके लिए पूरा प्रशासनिक अमला रोगी वाहनों के साथ तैनात रहा। जिला कलक्टर रैया मोहन व जिला पुलिस अधिक्षक एम. एस. भराडा ने पुष्प गुच्छ देकर पेट का स्वागत किया। वहीं समीप में बलवाडा हाईस्कूल में एक छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें गुजरात के गरबा और आदिवासी नृत्य को पेश कर स्थानिय संस्कृति का आभास करवाया गया।
इस मौके पर रनर पेट फार्मर ने बताया कि मैंने कन्याकुमारी से कन्या शिक्षा व दो देशों के बीच के संबंध मजबूत बने इसलिए स्पीरीट ऑफ इंडिया के तहत दौड़ शुरू की है। यहां तक मैं ने कई भाषा, कई धर्म के लोग देखे। भारत सहिष्णु देश है। यहां के लोगों में हर बात सहन करने की क्षमता है। किसी भी परिस्थितियों में उनके चेहरे पर हंसी देखी। मुझे लगता है भारतीयों के चेहरों पर जो हंसी है वहीं भारत की आत्मा (स्पीरीट) है। अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की भूमि को मैं वंदन करता हुं। सबसे बड़ी लोकशाही वाला यह देश रंग-बे-रंगी है।
आस्ट्रेलियाई रनर के स्वागत में तिरंगे के साथ खड़े स्कूली बच्चों ने रनर पेट फार्मर व उनके सदस्यों का उत्साह के साथ अभिवादन किया। वहीं नवसारी जिला पुलिस के कई अधिकारी, नवसारी की टाटा बोय हाईस्कूल के छात्र, साइकिलीस्ट सहित कई लोगों ने रनर पेट फार्मर के साथ दौड़ लगाई। नवसारी में वाघलधरा, बलवाडा, चिखली, खारेल, खडसूपा, गणेश सिसोद्रा आदि जगहों पर भव्य स्वागत किया गया। रनर पेट का उत्साह बढ़ाने खड़े छोटे बच्चों से लेकर स्कूली छात्रों से रनर पेट ने बातें की और उनका अभिवादन भी किया।