Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महिला रग्बी सेवंस स्पर्धा का पहला ओलंपिक चैंपियन बना आस्ट्रेलिया – Sabguru News
Home Headlines महिला रग्बी सेवंस स्पर्धा का पहला ओलंपिक चैंपियन बना आस्ट्रेलिया

महिला रग्बी सेवंस स्पर्धा का पहला ओलंपिक चैंपियन बना आस्ट्रेलिया

0
महिला रग्बी सेवंस स्पर्धा का पहला ओलंपिक चैंपियन बना आस्ट्रेलिया
Australia's Rugby gold in rio Olympic as victory women's sport
rio Olympic 2016
Australia’s Rugby gold in rio Olympic as victory women’s sport

रियो डी जेनेरियो। आस्ट्रेलिया महिला रग्बी सेवंस स्पर्धा का पहला ओलंपिक चैंपियन बन गया है।आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को स्वर्ण पदक मुकाबले में 24-17 से पराजित किया।

डियोडोरो स्टेडियम में हुए मुकाबले में वर्ल्ड सीरीज चैंपियन आस्ट्रेलियाई टीम शुरूआत में काफी पिछड़ गयी थी लेकिन फिर एमा टोनेगाटो, इवानिया पेलाइट, एलिया ग्रीन और चार्लोट कासलिक ने टीम को बढ़त दिला दी।

आस्ट्रेलियाई टीम इसी के साथ ओलंपिक में पदार्पण कर रहे महिला रग्बी सेवंस स्पर्धा को जीतने वाला पहला देश भी बन गया है। हालांकि न्यूजीलैंड ने भी मुकाबले में काफी बढ़ियां प्रदर्शन दिखाया और काएला मैकएलिस्टर तथा पोर्टिया वुडमैन ने टीम को बढ़त दिलाने की अच्छी कोशिश भी की लेकिन वह अपनी टीम को स्वर्ण नहीं दिला सकीं।

कनाडा ने ब्रिटेन को 33-10 से हराकर कांस्य पदक जीता। उल्लेखनीय है कि रग्बी आखिरी बार वर्ष 1924 के पेरिस ओलंपिक में शामिल किया गया था जब अमरीका ने 15 साइड के टूर्नामेंट में फ्रांस को फाइनल में हराया था।