Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कोलकाता : ऑटो में छात्रा से छेड़छाड़, चालक अरेस्ट – Sabguru News
Home Headlines कोलकाता : ऑटो में छात्रा से छेड़छाड़, चालक अरेस्ट

कोलकाता : ऑटो में छात्रा से छेड़छाड़, चालक अरेस्ट

0
कोलकाता : ऑटो में छात्रा से छेड़छाड़, चालक अरेस्ट
Auto driver arrested for allegedly molesting teenage student in kolkata
Auto driver arrested for allegedly molesting teenage student in kolkata
Auto driver arrested for allegedly molesting teenage student in kolkata

कोलकाता। कोलकाता के साल्टलेक इलाके में चलती ऑटो में एक छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की गई। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त खबरों के अनुसार पीड़ित छात्रा मंगलवार रात नौ बजे के करीब ट्यूशन पढ़ कर लौट रही थी। उसने कांकुरगाछी से करुणामयी जाने के लिए ऑटो पकड़ा। पीछे की सीट खाली नहीं होने के कारण ऑटो चालक ने उसे अपनी बगल की सीट पर बिठा लिया।

आरोप है कि कुछ दूर जाने के बाद ऑटो चालक उससे छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने शोर मचाने की कोशिश की तो ऑटो चालक उसे आधे रास्ते में उतार कर फरार हो गया।

पीड़िता छात्रा ने पुलिस के हेल्पलाईन नंबर पर फोन कर पुलिस को ऑटो का नंबर देते हुए पूरे मामले की जानकारी दी। देर रात विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने कोलकाता के मानिकतला इलाके से ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया।