ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में चल रहे आॅटो एक्सपो में जनरल मोटर्स इंडिया ने घोषणा की कि वह 2017 में शेवरले एसेंशिया के नाम से एक नॉचबैक कार पेश करेगी। यह भारत में शीर्ष खंड में प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय सड़कों पर मौजूदगी बढ़ाने की कंपनी की योजना का अंग है।
अमरीकी वाहन कंपनी की भारतीय इकाई ने शेवरले बीट एक्टिव को लॉन्च किया। जीएम इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक काहेर काजेम ने कहा कि हम नई पीढ़ी के उत्पादों के साथ नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं जो भारत में शेवर्ले ब्रांड को आगे बढ़ाएगा और ग्राहकों को ऐसे वाहन मिलेंगे जो बाजार में अब तक नहीं देखे गए।
राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नेएडा क्षेत्र में आयोजित ऑटो एक्सपो 2016 ऑटोमोबाइल कम्पनियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। एक्सपो के दौरान नामी कम्पनियों के द्वारा नई गाड़ियों की लॉन्चिंग की जा रही है।
शेवरले के द्वारा भी आॅटो एक्सपो में वर्ष 2017 में एसेंशिया नाम से एक नॉचबैक कार लांच किए जाने का ऐलान किया है। एक्सपो में शेवरले ने अपनी कार शेवरले बीट एक्टिव को लॉन्च की है।