नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा एक्सपो सेंटर में आगामी चार फरवरी से ‘ऑटो एक्सपो’ आयोजित किया जाएगा।
ऑटो क्षेत्र की सबसे बड़ी इस प्रदर्शनी में नई कारों और दोपहिया वाहनों की लांचिग होगी। भारत में होने वाले इस ऑटो एक्सपो को दुनिया के बेहतरीन ऑटो प्रदर्शनी के रुप में जाना जाने लगा है।
कार कंपनियों के संगठन सियाम के अध्यक्ष विनोद दसारी ने यहां बताया कि आगामी चार फरवरी से नौ फरवरी के बीच आयोजित किये जाने ऑटो मेले में लगभग 85 नई कारें व दोपहिया वाहनों की लांचिंग की जाएगी।
इनमें बीस ऐसी कारें भी होंगी, जिन्हें पहली बार दुनिया के सामने लांच किया जाएगा। इस साल की सबसे प्रतिष्ठित लांचिंग में मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा होगी और प्रीमियम एसयूवी भी यहां नए सिरे से अपनी किस्मत आजमाएगी।
एक्सपो के लिए हुंडई, होंडा, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज बेंज, फॉक्सवैगन सहित कई और बड़ी कार व बाइक निर्माता कंपनियां तैयारियों में जुट गई हैं।