नई दिल्ली/चेन्नई। मजबूत ग्रामीण मांग के बीच नए-नए मॉडल पेश कर वाहन निर्माताओं ने नवंबर में बिक्री में अच्छी तेजी दर्ज की है। प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की मासिक बिक्री में नवंबर में 14.1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
कंपनी की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक समीक्षाधीन माह में उसकी कुल बिक्री (निर्यात समेत) बढ़कर 1,54,600 वाहनों की रही, जबकि साल 2016 के नवंबर में कंपनी ने 1,35,5500 वाहनों की बिक्री की थी।
बयान में कहा गया है कि मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने साल 2017 के नवंबर में कुल 1,54,600 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 14.1 फीसदी अधिक है।
बयान में कहा गया है कि इनमें से 1,45,300 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में की गई और 9,300 वाहनों का निर्यात किया गया। साल 2016 के नवंबर में कंपनी ने कुल 1,35,550 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में की थी।
कंपनी की घरेलू बिक्री में नवंबर में 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और 1,45,300 वाहनों की बिक्री हुई।
हालांकि समीक्षाधीन अवधि में निर्यात में 0.8 फीसदी की मामूली तेजी दर्ज की गई और कुल 9,300 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2016 के नवंबर में कुल 9,225 वाहनों का निर्यात किया गया था।
इसी प्रकार से, हुंडई मोटर इंडिया ने भी घरेलू बाजार में अच्छी बिक्री की जानकारी दी है। कंपनी की नवंबर में घरेलू बिक्री में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कुल 44,008 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के नवंबर में कंपनी ने कुल 40,016 वाहन बेचे थे।
कंपनी के निदेशक (बिक्री और विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि हुंडई ने 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कुल 44,008 वाहनों की बिक्री की है, जिसमें नए लांच किए गए सर्वाधिक बिकने वाले वाहन अगली पीढ़ी की वेरना के साथ, ग्रैंड आई10, एलीट आई20 और क्रेटा का योगदान रहा।
वहीं, वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को बताया कि नए वाहनों की लांचिंग के कारण उसने नवंबर में बिक्री में जोरदार वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी के मुताबिक नवंबर में उसकी घरेलू और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 58 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 52,464 वाहनों की बिक्री हुई।
हालांकि इस दौरान कंपनी के निर्यात में 12 फीसदी का गिरावट दर्ज किया गया और कुल 4,927 वाहनों का निर्यात किया गया। कंपनी अपने ज्यादातर वाहनों का निर्यात नेपाल और श्रीलंका को करती है, जहां कम बिक्री दर्ज की गई।
इसी तरह से, प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. (एमएंडएम) ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी की बिक्री में नंबवर में बढ़ोतरी दर्ज की गई और पिछले महीने कुल 38,570 वाहनों की बिक्री हुई।
यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने कुल 38,570 वाहन बेचे, जबकि साल 2016 के नवंबर में कुल 32,564 वाहनों की बिक्री हुई थी।
कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड (इसमें यूटिलिटी वाहन, कारें और वैन्स शामिल है) में नवंबर में कुल 26,030 वाहनों की बिक्री हुई, जो कि 21 फीसदी की वृद्धि दर है। साल 2016 के नवंबर में कंपनी ने कुल 13,198 वाहन बेचे।
वाणिज्यिक वाहनों के खंड में एमएंडएम ने पिछले महीने कुल 15,554 वाहन बेचे, जबकि साल 2016 के नवंबर में कंपनी ने कुल 12,718 वाहन बेचे थे।
एमएंडएम ने तिपहिया खंड में भी पिछले महीने अच्छी वृद्धि दर्ज की है और कुल 4,455 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के नवंबर में कुल 3,953 वाहनों की बिक्री हुई थी।
समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू बिक्री 36,039 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल नवंबर में 29,869 वाहनों की बिक्री हुई थी।
साल 2017 के नवंबर में कुल 2,531 वाहनों का निर्यात किया गया, जोकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में छह फीसदी की गिरावट है।
कंपनी के वाहन क्षेत्र के अध्यक्ष राजन वधेरा ने कहा कि हम नवंबर में हुई सकारात्मक वृद्धि से खुश हैं। सामान्यत: यह त्योहारी अवधि के बाद बिक्री में थोड़ी कमी आ जाती है, लेकिन इस साल बिक्री उत्साहजनक रही है। हमारे यात्री और छोटे वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में क्रमश: 21 और 29 फीसदी की वृद्धि हुई।
यात्री कार निर्माता होंडा कार्स इंडिया ने घरेलू बाजार में नवंबर में कुल 11,819 वाहनों की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल के नवंबर में कंपनी ने कुल 8,029 वाहन बेचे थे।
कार निर्माता फोर्ड इंडिया और दोपहिया वाहन निर्माता आइशर मोटर्स लि. ने शुक्रवार को बताया कि पिछले महीने उन्होंने साल 2016 के नवंबर के मुकाबले बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है।
फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी कुल बिक्री 27,019 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल के नवंबर में कंपनी ने कुल 21,004 वाहनों की बिक्री की थी।
फोर्ड इंडिया की नवंबर में 27,019 वाहनों की बिक्री हुई, जिसमें घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों शामिल है। जबकि पिछले साल के समान माह में कुल 21,004 वाहनों की बिक्री हुई थी।
कंपनी ने कहा कि नवंबर में घरेलू बिक्री बढ़कर 7,777 वाहनों की रही, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 6,876 वाहनों की थी। जबकि कंपनी ने इस दौरान रिकार्ड 19,242 वाहनों का निर्यात किया, जो फोर्ड द्वारा भारत से किया गया अब तक का सबसे बड़ा निर्यात है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने कुल 14,128 वाहनों का निर्यात किया था।
आइशर मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले महीने कुल 70,126 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के नवंबर में कुल 57,313 वाहनों की बिक्री हुई थी।
दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने शुक्रवार को बिक्री में 21 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी दी। इसमें कंपनी के निर्यात का आंकड़ा भी शामिल है।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में उसकी कुल बिक्री 3,26,458 वाहनों की रही, जबकि साल 2016 की समान अवधि में कंपनी ने कुल 2,69,948 वाहनों की बिक्री की थी।
बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री पिछले महीने 16 फीसदी बढ़कर 1,79,835 वाहनों की रही, जोकि पिछले साल के नवंबर में 1,54,523 वाहनों की थी।
इसी प्रकार से, निर्यात में समीक्षाधीन अवधि में 27 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 1,46,623 वाहनों की बिक्री हुई जबकि साल 2016 में 1,15,425 वाहनों की बिक्री हुई थी।
इस दौरान कंपनी के मोटरसाइकिल की बिक्री में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और कुल 2,63,970 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल नवंबर में कुल 1,15,425 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी।
दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बताया कि नवंबर में कंपनी ने बिक्री में 44 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और कुल 4,32,350 वाहनों की बिक्री ही।
इस दौरान होंडा के मोटरसाइकिल की बिक्री में 44 फीसदी का इजाफा हुआ और कुल 1,50,606 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई, जबकि स्कूटर की बिक्री में 39 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 2,81,744 स्कूटरों की बिक्री हुई।
टीवीएस मोटर कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में बिक्री में 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और कुल 2,51,965 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के नवंबर में कंपनी ने कुल 2,24,971 वाहन बेचे थे।