Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
auto, taxi strike ends in Delhi
Home Delhi दिल्ली में ऑटो-टैक्सी की हड़ताल पूरी तरह खत्म

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी की हड़ताल पूरी तरह खत्म

0
दिल्ली में ऑटो-टैक्सी की हड़ताल पूरी तरह खत्म
auto, taxi strike ends in Delhi
auto, taxi strike ends in Delhi
auto, taxi strike ends in Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले तीन दिनों से जारी ऑटो-टैक्सी चालकों की हड़ताल गुरूवार रात को पूरी तरह खत्म हो गई।

केजरीवाल सरकार से आश्वासन मिलने के बाद यूनियन ने हड़ताल वापस ले ली। हालांकि ऑटो-टैक्सी से जुड़े 17 संगठनों ने बुधवार को ही हड़ताल खत्म कर दी थी।

यूनियन की ज्वाइंट एक्शन कमिटी बुधवार सुबह से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी हुई थी।

ऑटो टैक्सी यूनियन का कहना है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान कमिटी ने अपनी बात रखी, जिसके बाद सरकार ने हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि बातचीत के बाद यह तय किया गया कि दूसरे राज्यों की गाड़ियां दिल्ली में ऑटो या टैक्सी के रूप में चलती हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यूनियन के नेताओं ने बताया कि एनसीआर से आने वाले ऑटो और टैक्सी वाले वापसी में दिल्ली से बाहर सवारियां नहीं ले जाएंगे। ऐसा करने वाले ऑटो-टैक्सी वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।