नई दिल्ली। आवाम नाम की एनजीओ ने आम आदमी पार्टी पर बेनामी और फर्जी रसीदों से चंदा लेने का आरोप लगाया है।
संस्थान का कहना है कि आप ने दो करोड रुपए का फर्जी चंदा लिया है। उन्होंने बताया कि आप की वेबसाइट पर पचास-पचास लाख की चार ऐसी रसीदें बताई गई हैं, जिनका कोई अता पता नहीं है। उनका आरोप है कि वेबसाइट पर जो पता दिखाया गया है वह कंपनियां उन स्थानों पर है ही नहीं। बीजेपी ने भी इस मामले को आडे हाथों लेते हुए आप पर विदेशी चंदा लेने का आरोप लगाया।