Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अवार्ड शो में हेर-फेर होता है : कंगना रानौत – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood अवार्ड शो में हेर-फेर होता है : कंगना रानौत

अवार्ड शो में हेर-फेर होता है : कंगना रानौत

0
अवार्ड शो में हेर-फेर होता है : कंगना रानौत
Award shows are manipulated says Kangana Ranaut
Award shows are manipulated says Kangana Ranaut
Award shows are manipulated says Kangana Ranaut

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रानौत का कहना है कि वह अवार्ड शो से दूर रहने की कोशिश करती हैं।

फिल्म ‘क्वीन’ की अभिनेत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एनडीवी यूथ फॉर चेंज कॉन्क्लेव में कहा कि हमारे अवार्ड शो में काफी हेरफेर होते हैं, जैसे वे आपको पहले ही बता देंगे कि आपको यह पुरस्कार मिलेगा, लेकिन इसके बदले वे आपसे प्रस्तुति देने के लिए कहेंगे। मैं इन सब से दूर रहने की कोशिश करती हूं।

फिल्म ‘सिमरन’ में सह-लेखन का श्रेय कंगना को दिए जाने पर लेखक अपूर्व असरानी ने उनकी आलोचना की थी। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने इसमें अभिनय और लेखन किया है, फिल्म के निर्देशन में कोई योगदान नहीं दिया है और अगर उन्होंने किया होता तो वह खुलकर गर्व के साथ बतातीं। हंसल मेहता निर्देशित फिल्म ‘सिमरन’ 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।