लखनऊ। इडी के अधिकारियों ने करोड़ों रूपए के काला धन को नए नोटों में बदलने वाले एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया है।
एक्सिस बैंक से जुड़े दो मैनेजरों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्री एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया। तभी से दोनों मैनेजरों से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
ईडी ने आरटीजीएस के माध्यम से मैनेजरों द्वारा एक ज्वैलर्स के एकाउण्ट में चालिस करोड़ रूपए डाले जाने के बाद यह कार्रवाई की।
ईडी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारियों की कई टीमें लगातार काला धन को सफेद करने वाले बैंक मैनेजरों की जांच कर रही है।
इस दौरान एक ट्रांजेक्शन में आरटीजीएस के माध्यम से चालिस करोड़ रूपए एक खाते में पहुंचने की जानकारी मिली। इसके बाद जांच के दायरे में आए एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया।
बैंक मैनेजरों द्वारा पूरी रकम को बदलने के बदले सोने की गिन्नी लेने की बात सामने आई थी, जब मैनेजरों से पूछताछ की गई तो एक गिन्नी बरामद हो गई। अब दोनों मैनजरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।