वाराणसी। उत्तरप्रदेश के काबीना मंत्री मो.आजम खां ने सेल्फी को बुरी आदत बताते हुए कार्यकर्ता को झटक दिया। आजम रविवार को पूरे लाव लश्कर के साथ केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ के पीठाधीश्वर और द्यारिकाधीश पुरी के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिलने पहुंचे थे।
नगर विकास व संसदीय कार्य मंत्री आजम खां रविवार पूर्वान्ह मरुधर एक्सप्रेस से कैंट स्टेशन पर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारेबाजी के बीच उनका जोरदार स्वागत किया। स्टेशन से खां का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा।
सर्किट हाउस के कारीडोर में पहुंचते ही एक कार्यकर्ता ने उनके साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई। तो उन्होंने इससे साफ इन्कार कर दिया। कहा कि सेल्फी बहुत बुरी है।
मीडियाकर्मियों की ओर देख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सेल्फी के कारण प्रतिदिन दो से तीन हजार लोग मर रहे हैं। हम देश के वजीरे आलम नरेंद्र मोदी से कहेंगे कि वह सेल्फी की अपनी अपील जल्दी से वापस ले लें।