दो साल पहले बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचा चुकी ‘बाहुबली’ एक बार फिर से दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। इस बार जहां बाहुबली 2 बॉक्स आॅफिस पर आएगी, वहीं निर्देशक एस.एस राजामौली इसे टीवी पर भी लाने का प्लान कर रहें है।
जी हां फिल्मकार एस.एस राजामौली ‘बाहुबली’ को किताब के रूप में लाने के बाद अब इसे छोटे पर्दे पर भी लाने की योजना बना रहे हैं।
असल में राजामौली ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ पर आधारित एक किताब ‘द राइज ऑफ शिवगामी’ के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘मेरी योजना अब टेलीविजन सीरीज बनाने की है, हालांकि यह डेली सोप नहीं होगा। मेरी योजना 10 से 13 एपिसोड वाला सीजनल शो बनाने की है।
‘द राइज ऑफ शिवगामी’ के लेखक आनंद नीलकांतन हैं, जो रामायण और महाभारत जैसे भारतीय महाकाव्य के आधार पर कथा पुस्तकें लिखने के लिए जाने जाते हैं।
किसी किताब पर फिल्म बनाने के सवाल पर निर्देशक ने कहा, ‘इनका रावण का चरित्र बहुत ही अलग है, मैंने जब यह कहानी सुनी थी तो मैं बहुत प्रभावित हुआ। यहीं वजह है कि मैं इसे बनाना चाहता हूं, पर देखते हैं क्या होता है?’
यह भी पढ़े :-
एकता कपूर कि मनोरंजक कहानियां अब एप पर भी!
टीवी पर एक बार फिर आएंगे अन्ना!
नवजोत सिद्धू ने मारी गुलाटी, अब गुत्थी वाले शो से जुडे
अपने से उम्र में 14 साल छोटी हीना से शादी कर…