Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आतंकी हमले के बावजूद जयपुर के बजरंगी करेंगे बाबा बूढा अमरनाथ के दर्शन – Sabguru News
Home Headlines आतंकी हमले के बावजूद जयपुर के बजरंगी करेंगे बाबा बूढा अमरनाथ के दर्शन

आतंकी हमले के बावजूद जयपुर के बजरंगी करेंगे बाबा बूढा अमरनाथ के दर्शन

0
आतंकी हमले के बावजूद जयपुर के बजरंगी करेंगे बाबा बूढा अमरनाथ के दर्शन
Baba buddha Amarnath yatra attacked, 12 were injured
Baba buddha Amarnath yatra attacked, 12 were injured
Baba buddha Amarnath yatra attacked, 12 were injured

जयपुर। जम्मू कश्मीर में बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बावजूद जयपुर प्रान्त के बजरंगी जयपुर प्रान्त संयोजक अशोक सिंह राजावत के नेतृत्व में कार्यकर्ता बाबा बूढ़ा अमरनाथ के दर्शन करेंगे।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त मीडिया प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि जयपुर प्रान्त से गए बजरंग दल के कार्यकर्ता सोमवार को बाबा के दर्शन करेंगे।

मालूम हो कि शनिवार को दशनामी अखाडे बाहर बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा पर हेंडग्रेनाइड फेंककर आतंक फैलाने की कोशिश गई थी। इस आतंकी हमले में 14 यात्री घायल हुए जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है। घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जम्मू रवाना किया गया।

जयपुर प्रान्त, जोधपुर प्रान्त से गए सभी यात्री सुरक्षित हैं। जयपुर प्रान्त संयोजक अशोक सिंह राजावत ने बताया कि यात्रियों पर आतंकी हमला बहुत ही निन्दनीय है दर्शनार्थियों पर हमला आध्यात्म पर चोट है। आतंकी मंसूबों को धराशायी करते हुए यात्रा किसी भी स्थिति में नहीं रुकेगी। बजरंगियों में कोई डर नहीं है बल्कि दुगुने उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

जयपुर प्रान्त की ओर से आए बजरंगियों का जत्था सोमवार सुबह दस बजे बाबा बूढ़ा अमरनाथ के दर्शन करेगा। रविन्द्र शर्मा ने बताया कि जम्मू में हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने सभी जिला केन्द्रों पर विरोध प्रदर्शन का आहृवान किया है।

बूढ़ा अमरनाथ यात्रा पर हमला भारत की संप्रभुता पर हमले के समान

बूढ़ा अमरनाथ यात्रा पर जेहादियों का हमला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और विश्व हिंदू परिषद इस हमले को भारत सरकार और हिंदू समाज दोनो के लिए एक चुनौती के रूप में देखता है।

विश्व हिंदू परिषद् विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने जम्मू क्षेत्र में हुए इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बूढ़ा अमरनाथ यात्रा एक महत्वपूर्ण हिंदू यात्रा है और इस पर जेहादियों ने हमला किया है तो यह राष्ट्र के संप्रभुता पर भी एक आक्रमण है।

एक दर्जन से अधिक यात्री इस हमले में बुरी तरह घायल हुए हैं। यह एक संतोष की बात है कि अभी तक किसी भी यात्री की इस हमले में मृत्यु नही हुई। प्रशासन यात्रियों की सहयता कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण है। पहले तो जेहादियों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया और अब बूढ़ा अमरनाथ यात्रा पर, जो कि जम्मू के पूंच्छ और राजौरी क्षेत्र में आयोजित होता है।

पहले तो इन जेहादियों ने कश्मीर घाटी को हिंदू-विहीन किया, अब ये इस तरह के हमले करके जम्मू क्षेत्र को भी हिंदू-रहित बनाना चाहते हैं। हमने बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा इसी सन्दर्भ में शुरू की थी और इसमें काफ़ी सफलता भी मिली है।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कोई भी उल्लेखनीय मुस्लिम नेता या सेक्युलर माफिया के सदस्य ने अभी तक सामने आकर इस घटना की निंदा नही की है।

विहिप ने यह भी कहा कि समाज में शांति बनाए रखने का दायित्व केवल हिंदू समाज का ही नही है। आज हिंदू समाज में बड़ा असंतोष है, अशांति है।