Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नहीं रहीं बाबूजी धीरे चलना... की एक्ट्रेस शकीला, 82 की उम्र में निधन - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood नहीं रहीं बाबूजी धीरे चलना… की एक्ट्रेस शकीला, 82 की उम्र में निधन

नहीं रहीं बाबूजी धीरे चलना… की एक्ट्रेस शकीला, 82 की उम्र में निधन

0
नहीं रहीं बाबूजी धीरे चलना… की एक्ट्रेस शकीला, 82 की उम्र में निधन
babuji dheere chalna fame yesteryear actress shakila died at age of 82
babuji dheere chalna fame yesteryear actress shakila died at age of 82
babuji dheere chalna fame yesteryear actress shakila died at age of 82

नई दिल्ली। गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री और साल 50-60 के दशक में धूम मचाने वाली शकीला का 82 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 20 सितंबर को आखिरी सांस ली।

बुधवार की देर शाम शकीला को उनके बांद्रा स्थित घर पर दिल का दौरा पड़ा। उन्हें पहले पास के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां भर्ती न हो पाने के कारण जुहू स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

शकीला ने उस दौर के लगभग सभी एक्टर्स के साथ शकीला ने काम किया। लेकिन उन्हें असली पहचान गुरुदत्त की 1954 में आई फिल्म ‘आर पार’ के मशहूर गाने ‘बाबूजी धीरे चलना’ के जरिए मिली।

शकीला के भांजे और अभिनेता नसीर खान ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी। फेसबुक पर शकीला की तस्वीरें साझा करते हुए नसीर ने लिखा कि बड़े ही दुख के साथ मैं आप सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरी मासी शकीला का देहांत हो गया है।

सन् 50 और 60 के दशक की वे एक स्टार थीं। बाबूजी धीरे चलना, प्यार में जरा संभालना… कृपया करके उन्हें दुआ में याद रखें। अल्लाह उन्हें जन्नत अता करें..आमीन।

बता दें, 1 जनवरी, 1935 को जन्मी शकीना, गुरुदत्त के साथ आर पार (1954), सीआईजी (1956) और शम्मी कपूर के साथ चाइना टाउन (1962) जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। उनकी शादी एनआरआई बिजनेसमैन जॉनी बार्बर से हुई थी। 1963 में बॉलीवुड इंडस्ट्री से अलविदा कहने के बाद वे पति के साथ यूके शिफ्ट हो गई थीं।