नई दिल्ली/इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बचा खान विश्वविद्यालय पर बुधवार को कुछ आतंकवादियों ने घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर अंधाधुंध गोलिया बरसाई, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 50 लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तान की सेना ने जवाबी कार्रवाई में विश्वविद्यालय में घुसे चारों आतंकियों को मार गिराया है।
उत्तरी पश्चिमी पाकिस्तान के चारसद्दा स्थित बचा खान विश्वविद्यालय में घुसकर इस हमले को अंजाम देने की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ऐ-तालिबान ने ली है। हमले को देखते हुए इलाके के सभी अस्पतालों में आपातकालिन स्थिति की घोषणा कर दी गई। साथ ही सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया।
घटना के समय विश्वविद्यालय परिसर में तीन हजार छात्र और पांच सौ मेहमान मौजूद थे। हमले में एक शिक्षक सहित 25 लोगो की मृत्यु हो गई है । वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना मिलते ही पाकिस्तानी सेना ने भी मौके पर पहुंच कर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
आतंकियों से निपटने के लिए पाकिस्तानी वायुसेना की भी मदद ली गई। साथ ही सुरक्षा बल विश्वविद्यालय के आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं ।
पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा ने टि्वटर कर बताया कि विश्वविद्यालय को खाली कराने के सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान चार आतंकवादी मारे गए। निशानेबाजों ने छत पर दो और आतंकवादियों को मार गिराया। अब तक चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं। सेना ने पूरी इमारत और छत पर कब्जा कर लिया है।
इस विश्वविद्यालय को प्रसिद्ध नेता खान अब्दुल गफ्फार खान उर्फ बाचा खान की याद में बनवाया गया था। बुधवार को विश्वविद्यालय में उनकी पुण्यतिथि मनाई जा रही थी। बचा खान 1988 में उनका निधन हो गया था और वह हमेशा से ही उदार-गांधीवादी रहे।
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि मासूम विद्यार्थियों की हत्या करने वालों का कोई धर्म नहीं होता। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान के बाचा खान विश्वविद्यालय पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मृतकों के परिवार वालों के प्रति हमारी संवेदनाएं है। साथ ही घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।
इसी प्रकार भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने भी आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आंतकवाद की जड़े पाकिस्तान में है, जिन्हे जड़ से खत्म करने की जरूरत है। उन्होंने हमले में मारे गए छात्रों और उनके परिवार के साथ सहानुभूति जताई।
कांग्रेस पार्टी ने निंदा करते हुए कहा कि आतंकी त्रासदी की इस घड़ी में भारत सरकार पाकिस्तान के साथ एकजुटता से खड़ी है। कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि बच्चों पर हमला करना सबसे भयानक और क्रूर अपराध है।
इस आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिस निर्ममता से उनकी हत्या की गई वह घोर निंदनीय है, लेकिन त्रासदी की इस घड़ी में वह पाकिस्तान सरकार के साथ हैं।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने बुधवार को ट्वीट करके हमले पर दुख जताते हुए कहा कि बचा खान विश्वविद्यालय पर हुआ हमला मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है। इसे हर कीमत पर रोका जाना चाहिए।
पाकिस्तान ने जो भारत के साथ किया, आज पाकिस्तान इसकी कीमत चुका रहा है। इस तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए दुनिया को एक जुट होना चाहिए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना पर दुख जताया है। साथ ही पूरे विश्व को आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया है।