स्टटगार्ट। रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 15 माह के प्रतिबंध के बाद टेनिस कोर्ट पर शानदार वापसी की है। पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शारापोवा ने पोर्श ग्रां. प्री में बुधवार रात पहले दौर के मैच में जीत हासिल की। उन्होंने इटली की रॉबर्टा विंसी के 7-5, 6-3 से हराया।
शारापोवा ने कहा कि मैं काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी। यह दुनिया का सबसे अच्छा एहसास है। कोर्ट में जाने से पहले के कुछ सेकेंड का एहसास। मैंने टेनिस खेले बिना लंबा समय बिताया। मैं नहीं जानती थी कि मैं कब वापसी करूंगी।
शारापोवा ने कहा कि वह इस साल फ्रेंच ओपन और विंबलडन में हर हाल में खेलना चाहती हैं और इसके लिए उन्हें जो कुछ करना होगा करेंगी।
शारापोवा ने कहा कि यहां हर कोई जानता है कि मैं किस प्रकार की प्रतिस्पर्धी हूं। मैं चीजों को हल्के में नहीं लेती। अगर मुझे मुख्य ड्रॉ में आने का अवसर मिलता है तो मैं उसे हाथ जाने नहीं दू्ंगी।