सबगुरु न्यूज. उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर का बड़ा मदार तालाब मंगलवार सुबह ओवरफ्लो हो गया है। पानी की तेज आवक के चलते 24 फीट की भराव क्षमता वाला यह तालाब आज अल सुबह छलक गया।
इस बीच, उदयपुर में सोमवार दिन भर ठहराव के बाद रात से शुरू हुआ बारिश का दौर अब तक बना हुआ है। इस बीच मंगलवार सुबह 8 बजे तक बीते चैबीस घंटों में उदयपुर जिले के कोटड़ा में 102 मिमी., झाड़ोल में 11, ओगणा में 31, गोगुन्दा में 30, उदयपुर में 18, देवास में 16, मदार में 13, नाई में 9, उदयसागर पर 12, वल्लभनगर में 12 और बागोलिया में 10 मिमी. बारिश दर्ज की गई।