इलाहाबाद। हनुमान जयंती पर शनिवार रात संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में मची भगदड़ मामले में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु जख्मी हो गए। पुलिस ने सभी को बेली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां बाद में कईयों की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मंदिर में मची भगदड़ मामले में एसएसपी वीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने रविवार को दारागंज थाना के संगम चैकी प्रभारी शिवचरण राम को लापरवाही पर निलम्बित कर दिया।
बता दें कि शनिवार को हनुमान जयंती पर बड़े हनुमान मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा था। चन्द्रग्रहण के बाद मंदिर का कपाट बंदकर बजरंगबली का श्रंगार आदि हुआ और आरती की गयी।
रात 9.30 बजे जैसे ही कपाट खुला तो श्रद्धालुओं में दर्शन की होड़ मच गयी। इसी बीच कुछ युवा श्रद्धालु भीड़ को धक्का देते हुए आगे बढ़े तो ठसाठस भरे मंदिर में अफरा तफरी मच गयी।
कुछ वीआईपी को निकलने वाले रास्ते से मंदिर में प्रवेश दे दिया गया तो हालात और बिगड़ गए। लोग एक दूसरे को कुचलते हुए मंदिर से बाहर की तरफ भागने लगे। इसमें दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये।
मंदिर में मची भगदड़ की चीख पुकार सुनकर लोग दहशत में आ गए और बेहोश हो गए। हादसे की जानकारी होते ही एसपी सिटी राजेश कुमार यादव कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
उधर भगदड़ की जानकारी पाकर सीएमओ डा. पदमाकर सिंह भी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा भगदड़ का प्रमुख कारण मंदिर में पहुंचे कुछ वीआईपी अधिकारियों को सबसे पहले दर्शन कराने को लेकर हुआ था।
शहर के कई अधिकारी मंदिर पहुंचे थे, जिन्हें दर्शन कराने के लिए मंदिर प्रशासन ने भीड़ को इधर उधर किया, जिससे मंदिर में भगदड़ मच गयी।