Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रियो ओलंपिक में खेलेंगे बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डान – Sabguru News
Home Latest news रियो ओलंपिक में खेलेंगे बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डान

रियो ओलंपिक में खेलेंगे बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डान

0
रियो ओलंपिक में खेलेंगे बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डान
badminton player Lin Dan to play in Rio Olympic
badminton player Lin Dan to play in Rio Olympic
badminton player Lin Dan to play in Rio Olympic

बीजिंग। दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता लिन डान अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक में खेलने का फैसला किया है।

32 वर्षीय चीनी खिलाड़ी लिन डान ने चोट के बावजूद रियो में 24 से 29 नवंबर तक होने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि की है।

लिन डान हांगकांग ओपन के पहले मैच में ही पैर में चोट खा बैठे थे। हालांकि चीन के लिए रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक की उम्मीद लिन से ही है।

लिन भी रियो में स्वर्ण पदक जीतकर हैट्रिक लगाने की कोशिश करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2008 बीजिंग और 2012 लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।